नैनीताल में पर्यटन सीजन को देखते हुए आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से किसी भी तरह का समझौता न करने की नसीहत दी है उन्होंने कहा है कि नैनीताल में देश के कोने कोने से सैलानी पहुंचते हैं
जिसकी वजह से नैनीताल अक्सर जाम के दबाव में आ जाता है जिससे सैलानियों को भारी दुविधाओं से दो चार होना पड़ता है, यही नहीं सैलानियों से टैक्सी संचालकों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं लिहाजा सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए संबंधित अधिकारी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने मे किसी तरह की कोताही ना बरतें।
इसके साथ ही आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने यह भी कहा कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को चिन्हित किया जाए और उनका पुलिस वेरिफिकेशन कर पहचान पत्र जारी करें।