काशीपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शफीक अहमद अंसारी ने कहा है कि भाजपा विकास के नाम पर पिछले 22 वर्षों से काशीपुर की जनता को मूर्ख बनाने के सिवाय कुछ नहीं कर रही। चुने हुए जनप्रतिनिधियों का हाल यह है कि पूर्व विधायक तो कहीं चमक भी जाते हैं मगर मौजूदा विधायक तो कहीं नजर ही नहीं आ रहे ।ऐसे में काशीपुर के विकास के वें वायदे कैसे पूरे हों जो हर बार भाजपा काशीपुर की जनता से करती रही है।
कांग्रेस नेता शफीक अहमद अंसारी ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि भाजपा के एक नेता बयान दे रहे हैं कि वह अगर मेयर बने तो नगर निगम में दाखिल खारिज के नाम पर लिया जाने वाला 2% टैक्स समाप्त करा देंगे जो पूरे प्रदेश में केवल काशीपुर में ही लिया जाता है। भला कोई इन डुगडुगी बाज नेता जी से पूछे कि जब आज प्रदेश में सरकार भी उन्हीं की पार्टी की है और सांसद,विधायक और मेयर भी उन्हीं की पार्टी का तो वे खुद मेयर बनने से पूर्व ही इस टैक्स को अपनी सरकार से क्यों नहीं खत्म करा देते? या खाली डमरू बजा कर जनता को मूर्ख ही बनाते रहोगे।
श्री अंसारी ने मौजूदा मेयर के उस बयान पर भी तंज कसा है जिसमें उन्होंने अपने साढ़े नौ वर्ष के कार्यकाल के बाद अब जब चुनाव के चार पांच माह ही रह गए हैं बयान दिया है कि काशीपुर की जनता को यदि कोई परेशानी हो तो वह उनसे नगर निगम में आकर समस्या बताएं। कांग्रेस नेता अंसारी ने कहा कि यह भी कितना बड़ा आश्चर्य है कि मेयर साहिबा को जनता की समस्याओं का खयाल तब आया है जब उनका दूसरा कार्यकाल भी पूरा होने जा रहा है।लगता है अब वे तीसरे चुनाव की भी तैयारी में है और इसीलिए अब उन्हें काशीपुर की जनता के दुख दर्द दिखाई देने लगे हैं।
श्री अंसारी ने चुनाव से पूर्व काशीपुर की जनता को सावधान किया है कि वह भाजपा नेताओं के बहकावे में ना आए और जो काशीपुर कांग्रेस के शासन में राष्ट्रीय पहचान रखता था उस काशीपुर को भाजपा ने विकास के झूठे वायदे कर कर के पिछले 22 साल में अंधेरे गर्त में धकेल दिया है। जनता भाजपा के इन नेताओं को अब मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहे और इन नेताओं को दिखा दे कि अब काशीपुर की जनता जाग चुकी है ।वह अब भाजपाइयों के झूठे वायदों के जंजाल में फंसने वाली नहीं है। श्री अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने काशीपुर में जमीनों के सर्किल रेट घटाने के नाम पर केवल ड्रामेबाजी की है और जनता के साथ घोर नाइंसाफी की गई है ।अतिक्रमण हटाने के नाम पर पूरे प्रदेश में लोगों को उजाड़ा जा रहा है ।उनके कारोबार छीने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर में गरीब जनता को उजाड़ने से पहले पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग और नगर निगम पहले अपने द्वारा किए गए अतिक्रमण को तो हटाए।