रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर । के पीरुमदारा क्षेत्र में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है, जिसे किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं कहा जा सकता। घटना पार्वती कुंज फर्स्ट में घटित हुई, जहां एक व्यक्ति ने खुद को सैनिक बताते हुए एक मकान किराए पर लिया और फर्नीचर समेत लाखों का सामान उधार लेकर फरार हो गया।
जालसाज ने खुद को बताया सैनिक
यह व्यक्ति मकान मालकिन से कहता है कि उसकी पत्नी बैंक में नौकरी करती है और वह यहां कुछ समय के लिए किराए पर रहना चाहता है। उसने मकान के आसपास के कुछ लोगों के नाम भी लिए, जिससे मकान मालकिन को उस पर भरोसा हो गया और उसने मकान किराए पर दे दिया।
फर्नीचर और नगद लेकर हुआ रफूचक्कर
ठग ने मकान मालिक को बताया कि उसे फर्नीचर भी लेना है और इसके लिए उसने स्थानीय दुकानदार ‘रावत फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स’ का रुख किया। पुलिस के परिचित होने का बहाना बनाकर उसने दुकानदार से डेढ़ लाख रुपये का फर्नीचर उधार ले लिया। इतना ही नहीं, उसने मकान मालकिन से 10,000 रुपये यह कहकर उधार लिए कि उसका फोन खराब है और वह जल्द ही पैसे लौटा देगा।
फरार होने की योजना
समान मकान पर पहुंचाने के बाद वह व्यक्ति लंच का बहाना बनाकर घर से निकल गया और फिर कभी लौटकर नहीं आया। न तो उसने मकान मालकिन से संपर्क किया और न ही फर्नीचर वाले से। जब दोनों ने एक-दूसरे से बात की, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
पुलिस में शिकायत दर्ज
पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना से जुड़ी फोटो और वीडियो भी पुलिस को सौंपी गई हैं। क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि यदि इस व्यक्ति की कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
सावधानी बरतें और डॉक्यूमेंटेशन सुनिश्चित करें
इस घटना से सबक लेते हुए लोगों से अपील है कि किसी भी किरायेदार को रखने से पहले उसकी पुख्ता जांच और डॉक्यूमेंटेशन कर लें। चाहे वह स्थानीय हो या बाहरी, सभी के साथ समान व्यवहार करें और किसी पर जल्दी भरोसा न करें।ठगी की यह घटना समाज में बढ़ती धोखाधड़ी की ओर संकेत करती है। सावधानी और सतर्कता ही ऐसी घटनाओं से बचने का एकमात्र उपाय है।