रफी खान / उत्तराखंड।
इंसान जहां जाति धर्म में डूबकर एक दूसरे के प्रति द्वेष भाव की भावना पाले रख नफरत का जहर फैलाने से गुरेज नहीं कर रहा है तो देखिए वही एक बंदर मोहब्बत का पैगाम आम कर रहा है जो जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जी हां नई टिहरी में वीडियो में नजर आ रहा यह बंदर बिल्ली के बच्चे को जो की उसकी बिरादरी से भी नही अपने सीने से चिपकाये हुए घूम रहा है और उसको अपनी ममतामय आगोश में लिए उसका पूरा ख्याल रखे हुए है जो कौतूहल का विषय बना है।
आपको बता दें नई टिहरी जिला मुख्यालय के समीप अटल बिहारी वाजपेई पार्क के पास यह बंदर बिल्ली के बच्चे को अपनी सीने से चिपकाए हुए रखे हुए है बंदर जहां भी जा रहा है बिल्ली के बच्चे को अपने साथ ही ले जा रहा है जिसे देखने के लिए नई टिहरी में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है जैसे ही लोग बंदर के नजदीक जाने की कोशिश कर रहे हैं तो बंदर उन्हें डरा कर बिल्ली के बच्चे को किसी अनहोनी से बचाने को सुरक्षित कर लेता है।
बताया जा रहा है कि यह बंदर काफी दिनों से बिल्ली के बच्चे को अपने सीने से लगाए हुए है, कभी यह बंदर बिल्ली के बच्चे के साथ अटल बिहारी वाजपेई पार्क के आसपास दिखाई देता है तो कभी जिलाधिकारी आवास के आसपास तो कभी जेल पॉइंट की तरफ दिखाई देता है।