Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeबड़ी खबरलव जिहाद के नाम पर प्रदेश का चढ़ा सियासी पारा - सूबे...

लव जिहाद के नाम पर प्रदेश का चढ़ा सियासी पारा – सूबे की सर्द घटिया भी हुई गर्म

प्रदेश में कानून व्यवस्था कोई भी अपने हाथ में ना लें – पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड

लव जिहाद और लैंड जिहाद बीजेपी की फैक्ट्री के नए उत्पादक – हरीश रावत,पूर्व मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में हम जैसे कश्मीर पाकिस्तान में होता आ रहा है ऐसा नहीं होने देंगे – केशव जी महाराज अध्यक्ष हिंदू जागृति मंच यमुना घाटी

अगर गुनाह कोई एक व्यक्ति करें तो सजा पूरी कौम को क्यों – काजी निजामुद्दीन विधायक

रफी खान /उत्तराखंड

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित पुरोला में सामने आए घटनाक्रम को लव जिहाद का नाम देकर सियासी जंग की बिसात बिछाने वालों ने देवभूमि में सियासत पूरी तरह से गरमा दी है, उत्तराखंड के डोईवाला में होने वाली महापंचायत हो अथवा देहरादून में होने वाली महापंचायत को वार्तालाप और समझा-बुझाने के बाद निरस्त करने में बड़ी सफलता भले ही हासिल कर ली गई हो लेकिन प्रदेश अभी भी गर्म सियासत की चपेट में है।

प्रदेश के छोटे छोटे गांव और सर्द घाटियों में भी इसकी तपिश का असर सामने आने लगा है तो वही उत्तरकाशी के धोंतरी गांव के व्यापार मंडल ने भी मोर्चा खोलते हुए 18 तारीख को बाजार बंद रख लव जिहाद का पुतला दहन करने का एलान किया है। दूसरी और निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने उत्तरकाशी पुरोला महापंचायत मामले में निरंजनी अखाड़े के महंत दर्शन भारती को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद कहा है कि निरंजनी अखाड़ा और सभी साधु संत दर्शन भारती के साथ खड़े हैं अगर जरूरत पड़ी तो अखाड़े के लाखों नागा सन्यासी हमारे आदेश पर सनातन परंपरा की रक्षा करेंगे।

वही प्रदेश में लव जिहाद के नाम पर सूबे में तेजी से बदल रहे हालत पर पुलिस के आला अधिकारी अपनी पैनी नजर जमाए हुए हैं,पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वाला चाहे किसी भी पक्ष अथवा धर्म का हो उसे किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा अगर जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही भी अमल में लाई जा सकती है। वही हिंदू जागृति मंच यमुना घाटी के अध्यक्ष केशव जी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा प्रशासन हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है लेकिन जैसा कश्मीर में होता रहा है और जैसा पाकिस्तान में हो रहा है वैसा हम प्रदेश में हरगिज नहीं होने देंगे।

दूसरी और इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया के सामने आते हुए कहा के प्रदेश का सौहार्दपूर्ण वातावरण किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा उन्होंने यह भी स्पष्ट करा की प्रदेश में सभी धर्म समुदाय के लोग आपस में सौहार्द पूर्ण भाईचारे के साथ रहते चले आ रहे हैं, लेकिन इसके साथ उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश में एक समुदाय विशेष की तेजी से बढ़ रही तादाद को लेकर हमारे द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों और प्रशासन को सचेत किया गया है।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा लव जिहाद और लैंड जिहाद बीजेपी यूपी के नए उत्पादन हैं जब जब चुनाव करीब आता है तो बीजेपी ऐसे उत्पादन फैक्ट्री से निकालती रही है,उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश के बिगड़ते हालात को दुरुस्त करने का आग्रह भी किया है।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पहाड़ से तेजी से पलायन हो रहे मुद्दे पर मीडिया के सामने आते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोग डर के माहौल में रह रहे हैं जिसकी वजह से मुस्लिम आज पर्वतीय क्षेत्रों से तेजी से पलायन कर रहा है जो की चिंता का विषय है इस मुद्दे पर हम ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की है।

लव जिहाद के मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना सीएम और प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है अत्याचार और गुनाह कोई एक व्यक्ति तो कर सकता है लेकिन पूरी कम्युनिटी और पूरा समाज नहीं,गुनाह करने वाले को अदालत सजा देगी और वह दे भी रही है। उन्होंने सवाल खड़ा किया के फिर पूरी कौम को सजा क्यों दी जा रही है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments