काशीपुर रिपोर्ट…रफी खान काशीपुर : काशीपुर के गुरूद्वारा ननकाना साहिब में आज नि:शुल्क होम्योपैथिक क्लीनिक एवं परामर्श केन्द्र का शुभारंभ गुरू की अरदास के उपरांत कार सेवा दिल्ली गुरुद्वारा के बाबा सुरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।
इस दौरान बताया जा रहा है कि इस क्लीनिक में अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा क्षेत्र की जनता को तमाम बीमारियों से संबंधित निशुल्क परामर्श और दवाई प्रदान की जाएगी। होम्योपैथिक की मशहूर चिकित्सक डॉ लिप्सी चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह क्लीनिक को अपनी सेवा देने को तत्पर हैं व सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक क्षेत्र की जनता को नि:शुल्क परामर्श एवं दवाई दी जाएगी।
वही क्लीनिक के शुभारंभ पर क्षेत्र के उपजिला अधिकारी अभय सिंह ने कहा कि इस होम्योपैथिक क्लीनिक के खुलने से आसपास की आम जनता को इसका लाभ मिलेगा। इस क्लिनिक पर कोई भी व्यक्ति अपने इलाज हेतू निःशुल्क दवाई ले सकता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, बाबा हरि सिंह, ज्ञानी मंजीत सिंह,मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी,सरजिंदर सिंह,जोगेंदर सिंह छीना,कुलवंत सिंह,जगजीत सिंह कोहली,गुरविंदर सिंह कोहली,निर्मल सिंह,डॉ. रजनीश कुमार शर्मा, डॉ. लिप्सी चौहान, परगट सिंह,लाखा सिंह, जगजीत सिंह आनंद, अरविंदर सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह सेठी, सतपाल सिंह आनंद, जगमोहन बंटी,देवेन्द्र सिंह तथा गुरूद्वारा सिंह सभा काशीपुर एवं गुरूद्वारा ननकाना साहिब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।