रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। एम0 पी0 हिन्दू इण्टर कॉलेज रामनगर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव “आह्लाद” का आज शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, प्रबंधक विनय जिंदल तथा प्रधानाचार्या संजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे ने जानकारी दी कि, आज के कार्यक्रम में विद्यालय के जूनियर छात्र तथा छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किये गए। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत एसिड अटैक पर आधारित नृत्य नाटिका, सूफियाना सांग “ख्वाजा मेरे ख्वाजा’ तथा चर्चित पहाड़ी गाने गुलाबी शरारा पर नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। मंच संचालन दिव्या पाठक तथा नीलम सुंदरियाल तथा के0 के0 फुलेरा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में चेतन स्वरूप, मेवालाल, प्रभाकर पाण्डे, राजीव शर्मा, सी0 एस0 मिश्रा, एस0 वी0 चंद, गौरव शर्मा, चारु तिवारी, के0 सी0 त्रिपाठी, के0 के0 फुलेरा, जफर अली,दीप नारायण, प्रीति बंगारी, नेहा गुप्ता, एकता अग्रवाल, ममता पंत, प्रेमा नेगी, नीरज राज आदि मौजूद रहे।