रफ़ी खान/ ऊधम सिंह नगर,उत्तराखंड।
उधम सिंह नगर। उत्तराखंड पुलिस के पास (मेटा कंपनी) द्वारा विदेश से आई फ़ोन कॉल ने एक किशोरी की जान बचा दी है जहाँ इस मामले में पुलिस की वाहवाही हो रही है और पूरे प्रदेश में आज यह मामला जमकर सुर्खिया बटोर रहा है,मामले में उधम सिंह नगर पुलिस की तत्परता के चलते एक नौजवान युवती की जान जाते जाते बच गई जिसके बाद अब मित्र पुलिस की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
आपको बता दें कि क्षेत्र में ये मामला चर्चा का विषय बना है। हुआ यूँ कि जनपद की रहने वाली एक युवती ने (मेटा) इंस्ट्राग्राम पर आत्म हत्या करने से संबंधित एक पोस्ट डाली थी जिसको तत्काल हरकत में आई मेटा ने गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना उत्तराखंड पुलिस को दी, जिसके बाद (मेटा) इंस्ट्राग्राम से आई कॉल के बाद पुलिस ने किसी की जान से जुड़ा मामला होने के चलते तत्परता दिखा पूरा विभाग हरकत में आ गया और किशोरी को रेस्क्यू कर उसकी काउंसलिंग की और उसके परिजनों को अवगत कराया जिससे उसकी जान बच पाई है। इसको लेकर आज जनपद उधम सिंह नगर पुलिस की अब खूब तारीफ हो रही जो अब ये खबर खूब सुर्खियों में हैं। इस मामले में एसपी उधम सिंह नगर किया कह रहें हैं आप भी सुनिए….
आपको बता दें कि उत्तराखंड के स्पेशल टास्क फोर्स को एक (मेटा कम्पनी) द्वारा विदेश से कॉल आई जिसमें (मेटा) इंस्ट्राग्राम पर एक आत्म हत्या करने की पोस्ट की गयी थी जिसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड पर लगभग आधी रात को एक विदेश से कॉल आई जिसके बाद उधम सिंह नगर की पुलिस हरकत में आई और तत्काल किशोरी को ट्रेस कर ढूंढ निकाला और किशोरी को उसके परिजनों को बता कर किशोरी की काउंसलिंग की गयी है।
उधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली से इंस्ट्राग्राम पर आत्महत्या करने की पोस्ट करने की शिकायत सूचना मेटा कम्पनी (फेसबुक, इन्सटाग्राम,व्हट्सएप) पर तुरन्त USA से कॉल के माध्यम से एवं मेल के जरिये पुलिस उपाधीक्षक साइबर को दी गयी थी।
22 अगस्त की देर रात को सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़की द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया जा रहा है जिस सम्बन्ध में उसके द्वारा इंस्टाग्राम में पोस्ट किया गया है। जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पुलिस टीम रवाना की गयी। तथ्य सामने आया कि जिस लड़की द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया जा रहा था किशोरी बाजपुर कोतवाली के अंतर्गत रहने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने काउंसलिंग कर किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया है।