इंसान स्वम को और अपने बच्चो को सुरक्षित करने के लिय हर जतन करता है ऐसा ही एक नजारा उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में सामने आया है जहां के निवासियों को घर से निकलने पर यहां लोगो के लिए ढोल नगाड़े बजाना मजबूरी हो चुका है।
रफ़ी ख़ान/उत्तराखंड।
उधम सिंह नगर। काशीपुर से सटे जसपुर क्षेत्र के लोग इन दिनों घर से निकलने पर डोल नगाड़े बजाने को विवश हो गए हैं दरअसल आस पास के इलाकों में कई दिनों से गुलदार को देखा जा रहा है जिससे बचने का यह तरीका ग्रामीणों ने इजाद किया है।
आपको बता दें रामनगर के तराई पश्चिमी वन विभाग के अंतर्गत पड़ने वाले जसपुर क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में लगातार गुलदार दिखाई देने से लोगो मे दहशत का माहौल है, ग्रामीण खोफ के साये में जीने को मजबूर है । खेतों में इन दिनों गुलदार ने अपना डेरा जमाया हुआ है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है । जिसकी सूचना वन विभाग से भी की गई, वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए खेतो में पिंजरा भी लगाया गया लेकिन अभी तक गुलदार को पकडने में विभाग को कामयाबी नही मिली है ।अब ग्रामीण ढोल नगाड़ों के साथ एक जुट होकर खेतो में जा रहे है ताकि अगर खेत मे गुलदार हो तो वह शोर सुनकर भाग जाए। देखें वीडियो…
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में अब तक गुलदार के हमलों में कई लोग घायल भी हो चुके है और अब लगातार गुलदार दिखाई देने से डर का माहौल है, ग्रामीणों की माने तो लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने के मजबूर हो जाते है। ग्रामीणों का कहना है कई बार शिकायत करने के बाद वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया है और अब लोग एक साथ इकट्ठा होकर ढोल नगाड़ो के साथ खेतो में जा रहे है ताकि कोई भी जंगली जानवर अथवा गुलदार खेतों में हो तो भाग जाए।