Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड पुलिस रडार से बचना मुमकिन नहीं नामुमकिन-काशीपुर पुलिस का बड़ा खुलासा

उत्तराखंड पुलिस रडार से बचना मुमकिन नहीं नामुमकिन-काशीपुर पुलिस का बड़ा खुलासा

अपराधी अपराध करने के बाद किसी भी प्रदेश की पुलिस को भले ही कितना भी छकाने में सफल रहते हुए अपने आप को बचा ले लेकिन उसके उत्तराखंड पुलिस के रडार से बच पाना संभव नहीं और ये सच कर दिखाया है प्रदेश की मित्र पुलिस के ताबड़तोड़ खुलासा दर खुलासों ने, एक बार फिर काशीपुर पुलिस ने नगर क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है,गिरोह के बाकी फरार सदस्य जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे ऐसा पुलिस का कहना है। गिरफ्तार गिरोह दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस की नाक में दम किए हुए था लेकिन उत्तराखंड पुलिस को दिया चैलेंज उसको भारी पड़ गया।

रफ़ी खान /काशीपुर,उत्तराखंड।

आपको बता दें आईटीआई थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया है। चोरी गया लाखों का माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आईटीआई थाना क्षेत्रान्तर्गत पॉश कॉलोनी प्रकाश सिटी में शिखा गौतम पत्नी विवेक गौतम तथा संजय कुमार पुत्र श्रीराम के घरों तथा थाना काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत रॉयल एन्क्लेव में बन्द घरों से अज्ञात चोरों द्वारा कीमती आभूषण तथा बर्तन चोरी कर लिये गये थे।

केस दर्ज कर चोरों की तलाश व माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। आज आईटीआई थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने पत्रकारों को बताया कि गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर सफेद रंग की होण्डा सिटी कार जिस पर यूके07एएस-2926 नंबर की प्लेट लगी थी, घटनास्थल पर आती-जाती दिखी। टीम द्वारा उक्त कार व संदिग्धों की तलाश करते हुए मुरादाबाद रोड ठाकुरद्वारा में सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर उक्त कार ठाकुरद्वारा से स्योहारा, नूरपुर, धनौरा, गजरौला को जाते हुए दिखाई दी। गजरौला से आगे संदिग्धों द्वारा उक्त कार डीएल3सीबीए 5279 नंबर की नंबर प्लेट बदलकर लगाई हुई दिखाई दी। उक्त कार टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर घटना से एक दिन पहले हापुड से मुरादाबाद आती-जाती दिखाई दी। बृजघाट टोल प्लाजा मुक्तेश्वर पर उक्त कार पर लगे फास्टैग कार्ड से वाहन स्वामी का नाम सुरेन्द्र सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम जहांगीरपुर जट्टारी रोड थाना जहांगीरपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर (यूपी) हाल पता सिद्धार्थ विहार, ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव 102, ब्लॉक 16 थाना विजयनगर गाजियाबाद (यूपी) होना प्रकाश में आया।

इस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार को कुचेसर रोड बुलन्दशहर से उपरोक्त सुरेन्द्र सिंह पुत्र बलराम सिंह तथा राहुल पुत्र स्व. राधाचरण निवासी नगला कटक थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर (यूपी) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से थाना आईटीआई तथा काशीपुर में पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित चोरी गये माल की बरामदगी कर ली गयी। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना पाया गया। एसएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार सुरेन्द्र के विरुद्ध दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी व नकबजी के 14 तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 09 मुकदमे, जबकि राहुल के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 14 मुकदमे, जबकि फरार अभियुक्त मुकेश पुत्र रामेश्वर के विरुद्ध यूपी के विभिन्न जनपदों में 06 मुकदमे तथा अभियुक्त सतीश सोनी पुत्र कृपाल सिंह के विरुद्ध भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 08 मुकदमे दर्ज हैं। प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद एसपी काशीपुर अभय सिंह ने कहा कि फरार दोनों अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीओ वंदना वर्मा ने अभियुक्तों से बरामद माल की जानकारी उपलब्ध कराई। आज दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समस्त पेश किया है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments