विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले कबूतर बाजी में लिप्त फरार आरोपी को पुलिस ने रुद्रपुर से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।
रफी खान/काशीपुर।
आपको बता दें कि काशीपुर के थाना आईटीआई में विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख की धोखाधड़ी करने का मुकद्दमा दर्ज किया गया था जिसमे विदेश भेजने के नाम पर षड़यन्त्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली ऑफर लैटर को असली बताकर वादिनी से 21,07,000/- रु0 (इक्कीस लाख सात हजार रुपये) हड़प कर धोखाधड़ी व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आधार पर थाना आईटीआई में बलवन्त सिंह के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 राकेश राय द्वारा की जा रही थी।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधमसिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीई के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया,टीम द्वारा गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिशें दी गयी काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्त बलवन्त को दिनांक सत्र न्यायालय रुद्रपुर के मुख्य गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। थाना आईटीआई इंचार्ज ने बताया की कबूतरबाजी में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।