Saturday, February 22, 2025
spot_img
HomeUncategorisedरामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में खिलाड़ी दिखा रहें है जौहर

रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में खिलाड़ी दिखा रहें है जौहर

राष्ट्रीय खेल में शुमार हॉकी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर में पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जहां विश्व पटल पर पहचान रखने वाली जौहर यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों ने अपने हुनर और ताकत का जौहर अपना दमखम दिखाया।

आसिफ खान/ रामपुर ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आपको बता दे की, 11 फरवरी से 15 फरवरी तक हॉकी टूर्नामेंट होंगे जिसमें उत्तर प्रदेश की तमाम हॉकी के बेहतरीन खिलाड़ी व टीमों ने हिस्सा लिया।

गौरतलब रहे हाकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और इस खेल को नई जनरेशन तक पहुंचाना और उनकी रुचि इस खेल के लिए बढ़ाने को लेकर इस तरह के टूर्नामेंट तमाम जगह किए जाते हैं। इसी मकसद को हासिल करने के लिए रामपुर में उक्त टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जहां टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डॉक्टर मोहम्मद जिया उर रहमान

और रामपुर कोच राजेंद्र सिंह ने बताया कि, काफी अच्छे खिलाड़ी और टीम यहाँ आई है और तमाम युवा क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी में भी दिलचस्पी दिखा रहे है। और हम इस तरह के कार्यक्रम रामपुर में इसलिए कर रहे हैं कि, रामपुर के तमाम युवाओं में हॉकी के प्रति दिलचस्पी बढ़ सके और हमारा राष्ट्रीय खेल युवाओं के दिलों में घर कर सके। फिलहाल आज बनारस और सफाई की टीम के बीच मैच हुआ जो की काफी दिलचस्प रहा। और खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया बता दें कि, 15 फरवरी 2025 को फाइनल मैच होना है और उसमें कौन टीम जीत कर ट्राफी अपने नाम करती है। यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments