काशीपुर कांग्रेस अपने अतीत के कड़वे दौर को भुला कर लगातार मजबूती हासिल करने को प्रयासरत है,महानगर जिलाध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन विपक्षी नेताओं की नजरों में भले ही कमजोर पाया क्यों न हों परंतु वह कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में लगातार जो प्रयास करते चले आ रहे हैं वह आने वाले समय में कांग्रेस के लिए किसी वरदान से कम साबित होने वाला नहीं है।
रफ़ी खान/ काशीपुर, उत्तराखंड।
आपको बता दें कि स्थानीय कांग्रेस की यह लचर प्रणाली का ही नतीजा रहा है की उसने पिछले कई चुनाव किनारे पर तैरते हुए हारे हैं,यदि संगठन्नात्मक ढांचा मजबूत रहता तो पिछले विधान सभा चुनाव और नगर निगम चुनाव में क्रमश एनसी बाबा और मुक्ता सिंह कम पानी में आसानी से तैर कर निकल जाते लेकिन ऐसा न हो सका और एक बार फिर कांग्रेस अपनी ही लचर प्रणाली का शिकार हो गई।
जानकारों का मानना है कि संगठन को मजबूती प्रदान करने में जुटे मुशर्रफ हुसैन को जो कमजोर कड़ी मानकर चल रहे हैं उनके लिए आने वाले चुनाव में काशीपुर के परिणाम चौकाने वाले भी हो सकते हैं क्योंकि मुशर्रफ हुसैन जिस प्रकार से कांग्रेस का कुनबा बड़ाकर कांग्रेस के पैरो में लोहे का कवच पहनाने में भागदौड़ कर रहें है वह अंगामी चुनाव में कांग्रेस के आने वाले प्रत्याशी के लिए वरदान से कम नहीं होगा और वह अपनी खोई हुई साख को आसानी पा लेगी।
वही इस मामले में काशीपुर के महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहां हमारे माननीय प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश अनुसार काशीपुर कांग्रेस का पूरा कुनबा अपने बुरे दौर को भुलाकर कांग्रेस के परचम तले मेहनत मशक्कत में मशगूल है और हम आने वाले समय में अपने लोकसभा प्रत्याशी और मेयर प्रत्याशी का सेहरा पहनाने में जरूर सफल होंगे।
इस दौरान वही उनसे जब लोकसभा में पास हुए महिला आरक्षण बिल के बाबत बात की गई तो उन्होंने इस पर किया कहा आइए सुनाते हैं आपको…..