Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeजिलाऊधमसिंह नगरकाशीपुर राजकीय चिकित्सालय की होगी कायाकल्प

काशीपुर राजकीय चिकित्सालय की होगी कायाकल्प

सुहैल अब्बास/उधम सिंह नगर ब्यूरो।

उधम सिंह नगर। स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा पर चलते हुए जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा। यह बात ऊधम सिंह नगर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक लेते हुए कही।
बैठक में समिति द्वारा 17 मदों में करीब दो करोड़ 68 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया। समिति द्वारा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवम उनके परिजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था हेतु तीन सीटर 15 बेंचे लगाने, अल्ट्रासाउंड मशीन हेतु ट्रेकर के लिए कोटेशन लेने तथा अल्ट्रासाउंड, बर्न वार्ड एवम जनरल ओटी हेतु जैम पोर्टल से 4 एसी क्रय किए जाने, मरीजों के प्रतीक्षा हॉल, कॉरिडोर के बाहर 8 पंखे लगाने, पैथोलॉजी एवम ब्लड बैंक हेतु रिजेंट्स व किट्स जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने की अनुमति प्रदान की गई।

बैठक मे जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर का मानदेय बढ़ाने हेतु औचित्यपूर्ण व तुलनात्मक प्रस्ताव बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए और चिकित्सालय में 2 बहुद्देशीय कर्मी की आउटसोर्स से तैनाती हेतु विभिन्न पहलुओं पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण में विशेष सावधानी बरती जाए।

बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान वार्डों में भर्ती मरीजों तथा तीमरदारों से उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

बैठक में मेयर ऊषा चौधरी, सांसद प्रतिनिधि पीएस नेगी, एसीएमओ डॉ.हरेंद्र मलिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.खेमपाल, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, उप कोषाधिकारी विनोद कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.राजीव पुनेठा, चीफ फार्मेसिस्ट आरसी आर्य, सहायक नर्सिंग अधीक्षिका जॉय लॉयल, फार्मेसिस्ट हरीश जोशी आदि उपस्थित थे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments