रफ़ी खान / काशीपुर।
अल्मोड़ा पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार होने वाले अभियुक्त को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
आपको बता दें कि बीती 19 जून को उत्तराखंड के अल्मोड़ा पुलिस अभियुक्त शाहनवाज को एक पेशी के लिए उत्तर प्रदेश के बिजनौर ले जा रही थी इसी बीच 20 जून की सुबह अभियुक्त काशीपुर क्षेत्र में पुलिस को चकमा देने में कामयाब होते हुए पुलिस कस्टडी से मय हथकड़ी के फरार हो गया था जिसका मुकदमा अल्मोड़ा एएसआई द्वारा कोतवाली कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत कराया गया था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा काशीपुर के आला अधिकारियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने के आदेश देते हुए पुलिस टीम का गठन कराया था जहां काशीपुर पुलिस टीम ने अभियुक्त द्वारा भागे गए रास्तों के तमाम सीसीटीवी खंगालने और सुराग रसानी करते हुए अपराधी के छुपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जिसके बाद पुलिस कस्टडी से फरार चले आ रहे अभियुक्त शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस के आला अधिकारियों और जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि फरार अभियुक्त पुलिस को लगातार चकमा देकर ठिकाने बदल रहा था जिसे आखिर काशीपुर पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है।