रफ़ी खान /काशीपुर उत्तराखंड।
काशीपुर पुलिस के अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार सफलता मिल रही है जिसके चलते काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में नशा माफिया और नशाखोरों में हड़कंप साफ देखा जा रहा है।
उधम सिंह नगर। ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकार काशीपुर के संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पैगा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान नेफा अलीगंज से आ रही स्कूटी नंबर uk18n1936 को रोकने का इशारा किया गया । स्कूटी सवार स्कूटी को मोड़कर वापस भागने लगा शक होने पर पुलिस द्वारा स्कूटी का पीछा कर पकड़ लिया गया। जिसकी तलाशी लेने के दौरान 50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई अभियुक्त से बरामद स्मैक के आधार पर थाना आईटीआई में एफआईआर दर्ज कर धारा 8,21,60, एनडी पीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपी फिरोज खान जो की मोहल्ला अल्ली खा काशीपुर का निवासी है उसके विरुद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है। वहीं क्षेत्र अधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा इस पर जांच की जा रही है । यदि इस अभियुक्त के साथ कोई और गैंग या लोग भी शामिल हो सकते है। अगर कोई और इसमें दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ़ भी कार्यवाही अमल मैं लाई जायेगी।