मुन्नी देवी के ब्लाइंड मर्डर केस से काशीपुर पुलिस ने उठाया पर्दा, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड के काशीपुर में बीती 16 मई को घर से चारा काटने गई ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी महिला का शव आम के बाग में लटका हुआ पाया गया था जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर बारीकी से निरीक्षण तो मृतिका मुन्नी देवी के शरीर पर कुछ चोट के निशान पाए गए जिसपर मृतिका के पुत्र ने हत्या किए जाने का शक जाहिर करते हुए पुलिस से न्याय की अपील करी।
जिसके बाद पुलिस मुन्नी देवी के ब्लाइंड मर्डर केस की छानबीन करने और गुत्थी सुलझाने में जुट गई जहां कड़ी मशक्कत के बाद पता चला कि उसी गांव का रहने वाला मनोज सिंह पुत्र स्वर्गीय जीत सिंह निवासी ग्राम धनोरी प्रतापपुर जो की नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है वहा बैठा नशा कर रहा था तभी उसकी नज़र जंगल में चारा काटने गई मुन्नी देवी पर पड़ी तो अकेली महिला को आता देख उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने उस महिला को गंदी नीयत के इरादे से दबोच लिया विरोध करने पर उक्त व्यक्ति ने उसकी धारदार हत्यार से हत्या कर शव को उसकी साड़ी से बांधकर एक पेड़ में लटका दिया जिसे हत्या आत्महत्या लगे।
आज मुन्नी देवी के ब्लाइंड मर्डर केस से पर्दा उठाते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।