उत्तराखंड के काशीपुर निवासी एक महिला को शिकार बना एक साल से फरार चल रहे लिफाफा गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, आरोपियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार है।
मो कैफ खान/ रामनगर, उत्तराखंड
जनपद नैनीताल के रामनगर कोतवाली पुलिस ने काशीपुर की रहने वाली एक महिला से हजारों रुपए और जेवरात की ठगी करने के मामले में फरार चले आ रहे दो आरोपियो को देश की राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रामनगर कोतवाली लाकर गहन पूछताछ भी की गई है।
मामले को मीडिया के सामने रखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि पिछले साल 20 सितंबर को जिला उधम सिंह नगर के काशीपुर निवासी टोनी सक्सेना नाम की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि रामनगर से हल्द्वानी जाते समय अज्ञात लोगों द्वारा लिफ्ट देने के बहाने खुद को पुलिस कर्मी बताकर उसे कार में बैठा लिया था इसके बाद महिला का आरोप था कि इन लोगों द्वारा उसका कीमती सामान जिसमें 90 हजार रुपए एवं पहने हुए जेवरात एक लिफाफे में रखवा कर कुछ दूरी पर आरोपियों द्वारा यह लिफाफा बदलकर इस महिला को एक दूसरा लिफाफा पकड़ा दिया था जिसमें अखबार के टुकड़े भरे हुए थे कुछ दूरी पर जाकर आरोपियों ने महिला को गाड़ी से उतार दिया था और फरार हो गए थे।
पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए पूर्व में ही इस गैंग के सरगना कमल निवासी त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था सीओ भाकुनी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे प्रेम सागर निवासी खिचड़ीपुर मयूर विहार दिल्ली तथा रोशन निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली को पुलिस टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर उन्हें आज कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।