रफी खान /काशीपुर
एकबार फिर से काशीपुर में तेंदुए की धमक और दस्तक ने लोगो को भयभीत किया हुआ है,सोशल मीडिया पर काशीपुर में तेंदुए की आमद की जानकारी मिलने के बाद अब स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।
आपको बता दें काशीपुर नगर क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनो से तेंदुए को देखा जा रहा है दो दिन पूर्व जहां तेंदुए को चेती मंदिर के पास चहल कदमी करते देखा गया है तो वही विगत दिवस शहर के बीच मानपुर रोड स्थित नौ गजा पीर के पास एक बकरी चरागा के घर के पास तेंदुआ की धमक देखी गई जहां तेंदुए ने एक बकरी के बच्चे को दबोच लिया,तभी वहां पर मौजूद बकरी स्वामी ने तेंदुए से बच्चे को छुड़ाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर तेंदुए से भिड़ गया,इस दौरान वह व्यक्ति बकरी के बच्चे को तेंदुए से लड़ते हुए मुक्त कराने में सफल तो हो गया परंतु छीना झपटी में बकरी मालिक काफी घायल हो गया है।
फिलहाल इस तमाम मामले की सूचना पर अब प्रशासनिक अमला और वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुट गया है,तहसीलदार काशीपुर युसुफ अली ने लोगो से तेंदुए की जानकारी हासिल करने के बाद मीडिया को बताया कि जल्द तेंदुए को काबू कर घने जंगल की और धकेल दिया जाएगा।