रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। उत्तराखंड फुटबॉल अकादमी द्वारा संचालित एमपी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट मैं पेनाल्टी शूटआउट में एल एफ सी लखनपुर ने यू एफ सी रामनगर को हराया आपको बता दें कि स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रखकर खेलों से जोड़ने हेतु फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ताकि रामनगर के होनहार नौजवान नशे से दूर रहे और खेलों से जुड़े। वही आज एलएफसी बनाम यूएफसी के बीच रोमांचक फाइनल मैच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने दो दो गोल कर बराबरी की इस प्रकार मैच टाई रहा इसके बाद दोनो ही टीमों को पेनल्टी शूटआउट खेलना पड़ा जिसमें एल एफ सी ने जीत हासिल की। वही इस मैच के मुख्य अतिथि रहे कॉर्बेट मचान रिजॉर्ट के डायरेक्टर रोहित मनुजा उन्होंने कहा कि खेल का माध्यम एक बहुत अच्छा यूथ को आकर्षित करने वाला माध्यमिक इससे यद कई तरह की चीजों को सीखता है। इस फुटबाल टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट ने नशे के विरुद्ध एक मुहिम चलाई है जिससे कि रामनगर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रखकर खेलों से जोड़ने के लिए इस फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है वहीं इस मैच के दूसरे मुख्य अतिथि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व धनगढ़ी रेंजर बिंदर पाल ने युवाओं को जागरुक करते हुए कहा कि युवाओं को नशा छोड़कर खेलों की ओर आना चाहिए।
जिस प्रकार से रामनगर में नशा फल फूल रहा है उसको अंकुश लगना चाहिए वह उसके विरुद्ध जो यह मुहिम चलाई गई है वह बहुत अच्छी है। वही इस फुटबाल टूर्नामेंट में मुख्य संरक्षक विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट, संरक्षक डीसी हरबोला व अजीज खान, हेड कोच यशपाल सिंह केड़ा, कोच सब मेजर एन डब्लू आर खान, वीना चांदक, रिंपी बिष्ट, कॉमेंटेटर इमरान खान, इसरार अंसारी, क्रिकेट कोच नवीन जोशी, नौशाद, मनोज केड़ा, कार्यकर्ता टिंकू अहमद, फैजान, संक्रांत, टुकटुक, मीनाक्षी, भव्या,नव्या, नूपुर, आदि लोग मौजूद रहे।