बीती देर रात उत्तराखंड में बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है,बताया जा रहा है कि दोनो रिश्ते में देवर भाभी थे,दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रफ़ी खान/उत्तराखंड।
घटना चमोली के विकासखंड नंदा नगर के सरपानी गांव से है जहां आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है जो रिश्ते में देवर भाभी थे घटना देर रात की बताई जा रही है जनपद चमोली में देर रात नंदा नगर क्षेत्र में बारिश हुई इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।
चमोली पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया गया कि दोनों सरपानी गांव के निवासी थे जहां दोनों भाइयों का परिवार आसपास के मकान में ही रहता था जिसमें कुल 12 लोग रहते थे जिसमे 8 बच्चे थे लेकिन जिस दौरान बिजली गिरने की घटना हुई उस समय यह दोनों मृतक दरवाजे के पास थे और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए।
दोनो को गंभीर अवस्था में घाट अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है परिवार के अन्य सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं, घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल पसरा हुआ है।