रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर । का नन्हा सितारा सोमांश सिंह डंगवाल एक बार फिर अपनी शानदार कमेंट्री और सटीक सवालों से आईपीएल 2025 में धूम मचा रहा है। मात्र कुछ वर्षों में अपनी अद्भुत एंकरिंग से सबका दिल जीतने वाले सोमांश, जो देश के सबसे युवा एंकर के रूप में प्रसिद्ध हैं, इस बार भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। आईपीएल 2025 में उत्तराखंड से छह खिलाड़ियों ने जगह बनाई है, लेकिन राज्य के लिए सबसे गर्व की बात यह है कि सोमांश सिंह डंगवाल इस बड़े मंच पर सभी टीमों के कप्तानों का इंटरव्यू ले रहे हैं। अपने मासूमियत भरे अंदाज और तीखे सवालों से वे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं और दर्शकों को भी खूब लुभा रहे हैं। सोमांश ने 2024 में भी आईपीएल और वर्ल्ड कप में अपनी शानदार एंकरिंग से लाखों लोगों का दिल जीता था। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए स्टार स्पोर्ट्स ने लोकप्रिय शो ‘चिकि सिंगल’ के मेन होस्ट कैरी मिनाटी के शो को ‘चिकि जूनियर’ नाम से रीब्रांड कर सोमांश को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। यह उनके टैलेंट का एक और बड़ा प्रमाण है। सोमांश के पिता, पूर्व सैनिक और पूर्व सभासद श्री भुवन सिंह डंगवाल, अपने बेटे की उपलब्धियों से गर्वित हैं। वे बताते हैं कि सोमांश बचपन से ही प्रतिभाशाली रहा है और कई मंचों पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुका है। डांसिंग से शुरू हुआ सफर आज आईपीएल जैसे प्रतिष्ठित मंच तक पहुंच चुका है, जो पूरे रामनगर और उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। सोमांश ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और प्रतिभा कभी उम्र की मोहताज नहीं होती। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उसने यह मुकाम हासिल किया है। उनके पिता ने सभी से अनुरोध किया कि वे जिओ-सिनेमा और हॉटस्टार पर हर शनिवार शाम 7:00 बजे और रविवार को दोपहर 3:00 बजे से आईपीएल जरूर देखें । रामनगर और उत्तराखंड के युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक नया मंच तैयार करने का संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे ही और प्रतिभाशाली बच्चों को भी अवसर दिलाने की कोशिश की जाएगी। सोमांश की इस उपलब्धि से प्रेरित होकर रामनगर के कई युवा अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए तैयार हैं।