रफी खान /उत्तराखंड
उत्तराखंड प्रदेश मे कांग्रेस को राजनीतिक आईसीयू से निकालने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है,राजनीति के जानकारों द्वारा उम्मीद लगाई जा रही है कि यदि दिल्ली हाईकमान प्रदेश में कांग्रेस को संजीवनी बूटी सुघाते हुए यदि अपनी अहम रणनीतियों को अमलीजामा पहनाने में सफल होता है तो कांग्रेस ना केवल 2024 के लोकसभा चुनाव में वापसी कर सकती है बल्कि प्रदेश में भी पार्टी मजबूत बनकर पुनः खड़ी हो सकती है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने हल्द्वानी में बयान देते हुए बताया की 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से चर्चा की, जिसमें आने वाले महीनों में कांग्रेस पार्टी द्वारा अग्निवीर योजना, अंकिता भंडारी हत्याकांड, बेरोजगारी, महंगाई समेत तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर पदयात्रा निकाले जाने का फैसला लिया गया।
बताया जा रहा है कि इस पदयात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी, हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पदयात्रा में शामिल होने के लिए अपनी हामी भर दी है। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा प्रदेश की सभी पांच लोकसभा सीट पर होगी जिसमे कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होगी।
उत्तराखंड के महत्वपूर्ण विषयो को लेकर होने वाली इस पदयात्रा पर यशपाल आर्य ने कहा की इस पदयात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे नेताओं के जुड़ने से उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा जिसकी रूप रेखा जल्द तैयार की जाएगी।