काशीपुर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा काशीपुर कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी हॉल विद्यालय की छात्रा अंबिका गोड़ तथा रागिनी दासौनी को सीबीएससी उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 99•4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काशीपुर समेत प्रदेश का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया जहां एक समारोह के तहत वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने दोनों ही छात्राओं को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर हौसला बड़ाते हुए कहा कि ऐसे ही होनहार बच्चो के हाथों में आने वाले दौर में देश की बागडोर रहेगी।
इस दौरान समर स्टडी हॉल की मुख्य प्रबंधक मुक्ता सिंह ने दोनो छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद देते हुए कहा की समर स्टडी हॉल, प्रदेश व देश को इस तरह के नायब नगीनों को तराश कर देने का काम लगातार करता चला आ रहा है जिससे हमारे देश और प्रदेश की उन्नति बनीं रहे।
वही दूसरी और स्कूल में स्वर्गीय मास्टर मुनीश मेमोरियल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन भी किया गया जिसका शुभारंभ समर स्टडी हॉल के डायरेक्टर अनुराग सिंह और देवेंद्र मित्तल एवम रमेश सिंह द्वारा सयुक्त रूप से किया गया जिसमें क्षेत्र की सभी स्कूल की टीमों ने वॉलीबॉल और फुटबॉल खेल आयोजन में प्रतिभाग किया।