रफी खान/काशीपुर।
ऊधम सिंह नगर।प्रदेश में हर घर खुशी घर घर स्वास्थ के मिशन पर काम करते हुए धामी सरकार के नुमाइंदे लगातार जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं को उतरते हुए लोगो तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं इस ही क्रम में आज जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल इलाके में अल्पसंख्यक समाज कल्याण और स्थानीय समाजसेवी संस्था दा एलाइट क्लब ने नगर के एक निजी हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ परिक्षण कराते हुए बीमारियों से संबंधित जानकारी हासिल कर स्वास्थ लाभ लिया।
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नबाब ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और समाज कल्याण विभाग प्रदेश भर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने के अपने वादे पर काम कर रहा है उन्होंने कहा कि आज इस शिविर में सैकड़ों लोगों को चिकित्सा लाभ दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है और जो गरीब लोग बड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं उनकी सूची तैयार कर प्रदेश के हायर सेंटर अस्पतालो में उनको इलाज दिलाया जाएगा इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनपद उधम सिंह नगर के 41 प्राइवेट अस्पतालों को साथ लेकर जगह जगह चिकित्सा शिविर और सेहत चोपाल का आयोजन किया जा रहा है जिससे गरीब और असहाय लोगों को निशुल्क चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराया जा सके अबतक हमने लगभग नो से दस कैंप लगाए है जिसमे हजारों लोगो ने हिस्सा लेते हुए फायदा हासिल किया है,हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का सूबे के हर एक व्यक्ति को लाभ दिलाया जा सके। इस दौरान उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन सभी प्राइवेट अस्पताल की मॉनिटरिंग सरकार द्वारा की जा रही है जिनमे आयुष्मान योजना दी गई है। वही उन्होंने इस दौरान अस्पताल संचालकों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गरीबों से जुड़ी योजनाओं में छेड़छाड़ की गई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।