Thursday, November 28, 2024
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयमंत्री का सनातन धर्म पर विवादित बयान, पैगंबर मोहम्मद साहब की करी...

मंत्री का सनातन धर्म पर विवादित बयान, पैगंबर मोहम्मद साहब की करी तारीफ़

सनातन धर्म पर तमिलनाडु से हुई विवादित टिप्पड़ी की आग अभी बुझ भी नही पाई थी के बिहार से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के रामचरितमानस पर एक बार पुनः विवादित बयान देने से आग में घी डालने का काम कर दिया है।

आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खासम खास शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरित मानस की तुलना जानलेवा पोटेशियम साइनाइड से कर दी है। बिहार प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर ने विवादित संबोधन में कहा कि पचपन तरह का व्यंजन परोस कर उसमें पोटेशियम साइनाइड मिला दीजिए हिंदू धर्म ग्रंथ का हाल भी ऐसा ही है।

गौरतलब रहे कि रामचरितमानस को लेकर उन्होंने इसी साल जनवरी महीने में भी नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए विवादित बोल के दौरान कहा था मनुस्मृति में समाज की 85 परसेंट आबादी वाले बड़े तबके के खिलाफ गालियां दी गईं, रामचरितमानस के उत्तर कांड में लिखा है कि नीच जाति के लोग शिक्षा ग्रहण करने के बाद सांप की तरह जहरीले हो जाते हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा यह नफरत को बोने वाले ग्रंथ हैं,ये सभी समाज व देश को नफरत में बांटते हैं जबकी नफरत देश को कभी महान नहीं बनाएगी, देश को महान केवल मोहब्बत ही बनाएगी।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने इस्लाम धर्म की तारीफ में कहा कि जब दुनिया में शैतानियत बढ़ गई, दुनिया में लोगो के दिलो से ईमान खत्म हो गया, बेईमानो और शैतानो का बोलबाला हो गया तो मध्य एशिया के इलाके में प्रभु व परमात्मा ने एक शानदार पुरुष प्रोफेट मर्यादा पुरुषोत्तम जो मोहम्मद साहब के तौर पर पहचाने जाते को पैदा किया, इस्लाम आया ईमान लाने के लिए, इस्लाम आया बेईमानी के खिलाफ, इस्लाम आया शैतानी के खिलाफ, मगर बेईमानी वाला भी खुद को मुसलमान कहता हो तो उसकी इजाजत कुरान नहीं देता।

वहीं दूसरी और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने नीतीश सरकार पर पलटवार करते हुए कहा चंद्रशेखर यादव लगातार रामचरितमानस पर जहरीला बयान दे रहें हैं क्या नीतीश कुमार को ये सुनाई नहीं दे रहा? सीएम नीतीश कुमार लगातार सनातन धर्म का अपमान करवा रहे हैं, मंत्री को अगर इतनी ही समस्या है तो धर्म परिवर्तन क्यों नही कर लेते हैं।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments