Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडखबर पर लगी मोहर,संदीप बने काशीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी

खबर पर लगी मोहर,संदीप बने काशीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी

काशीपुर। कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें काशीपुर नगर निगम से महापौर पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप सहगल होंगे। अब यदि बीजेपी से राम मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया जाता है तो काशीपुर में दोनों और से मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है।

यही नहीं कांग्रेस से जिस प्रकार संदीप सहगल का नाम सरे फेहरिस्त शुरू से ही माना जा रहा था उससे यह तो स्पष्ट हो चला था इस बार कांग्रेस ओछा दांव नहीं चलने वाली है अतः अब संदीप के सामने राम अथवा दीपक बाली दोनों ही प्रत्याशियों के कद का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार बराबर की टक्कर को तरजीह दे डाली है।जिसकी वजह से भाजपा को पुनः काशीपुर में कब्जा कायम रखना आसान होता दिखाई नहीं पड़ता। क्योंकि जहां बीजेपी के दोनों ही दावेदार क्षेत्र में अपनी गहरी साख रखते है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संदीप को लेकर यह चर्चा आम है कि वह जमीन से जुड़े कांग्रेस नेता हैं।

फिलहाल कांग्रेस के पत्ते सामने आने के बाद अब इंतजार है कि बीजेपी हाईकमान काशीपुर में अपने ट्रंप के इक्के के तौर पर किसे मैदान में उतारती है या फिर हुकुम की रानी को जिनको निगम का खासा अनुभव है उनको सामने लाएगी। खेर आगे आगे देखिए होता है किया। फिलहाल यह तो तय है कि काशीपुर नगर निगम में कांग्रेस के लिए बीजेपी के पाले से बॉल को खींच लाना जहां आसान नहीं है तो वहीं कांग्रेस को इस बार कमजोर समझ लेना भाजपा के लिए छोटी नहीं बड़ी भूल साबित हो सकती है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments