काशीपुर। समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर ने आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंच पर्चा दाखिल किया। मोहल्ला अल्ली खां से पॉलिटेक्निक तक गाड़ियों की लंबी कतार में सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता में भरपूर जोश का संचार किया।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नदीम अख्तर ने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहां की दोनों ही दलों ने प्रदेश की जनता को छला है,यही नहीं जो काशीपुर कभी चमन हुआ करता था आज वो गड्ढे में समा चुका है। काशीपुर में ऐसा प्रतीत होता है जैसे गंजे गुंडे हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत पैदा कर अपनी हुकूमत कायम करना चाहते हो। लेकिन वह भूल गए काशीपुर की जनता ने हमेशा से कॉमी एकता के संदेश को बढ़ावा दिया जहां सब साथ मिलकर शहर और प्रदेश को आगे ले जाने का काम करते हैं।
सपा नेता और प्रत्याशी नदीम ने यह भी कहां की यदि काशीपुर की जनता ने उनपर भरोसा जताया और मेयर पद पर बैठाया तो वह काशीपुर में विकास की गंगा वहां देंगे, क्योंकि हमारे नेता अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी सराहे गए हैं।