रफी खान /काशीपुर उत्तराखंड।
उत्तराखंड के वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के काशीपुर पहुंचने पर अखिल भारतीय मजदूर परिषद ने प्रदेश अध्यक्ष अजय सौदा बन्नू के नेतृत्व में जोरदार स्वागत करते हुए सफाई कर्मचारियों की 7 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अखिल भारतीय मजदूर परिषद द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से यह मांग की गई कि उत्तराखंड के पर्यावरण मित्रों की समस्या के संबंध में हमारी सात सूत्रीय मांगों को अति शीघ्र पूरा कराया जाए।
अखिल भारतीय मजदूर परिषद की 7 सूत्री मांगे निम्न प्रकार हैं जिनको समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने जोरदार रूप से कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखा गया।
1- उत्तराखंड से पर्यावरण मित्रों को ठेका प्रथा से मुक्त कर दैनिक वेतन एवं संविदा पर रखकर न्यूनतम वेतन का लाभ दिया जाए
2- ढांचा 757 में संशोधन कराया जाए एवं मृत घोषित पदों को पुनः बहाल करा जाए
3- वन टाइम सेटेलमेंट सन 2016 में नियुक्त किए गए पर्यावरण मित्रों को सन 2013 की नियमावली को संशोधित कर मित्र परिवार को सन 1974 नियमावली का लाभ दिया जाए
4- उत्तराखंड निकायों में कार्यरत प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों को रिक्त स्थानों पर समायोजित किया जाए एवं लोक सेवा आयोग की परिधि से पर्यावरण पर्यवेक्षकों के पदों को भर्ती समाप्त की जाए पर्यावरण मित्रों पर्यावरण पर्यवेक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाए
5- मोहल्ला स्वच्छता समिति कर्मचारियों को पद मानते हुए उत्तराखंड के समस्त मोहल्ला स्वच्छता समिति कर्मचारियों को नियमित किया जाए
6- मुख्यमंत्री उत्तराखंड की घोषणा ₹500 प्रतिदिन का लाभ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के प्रदेश की बहुत नगर निकायों में नहीं मिल रहा है सभी निकायों को आदेशित किया जाए।
7- एवं उत्तराखंड प्रदेश में 10,000 पर्यावरण मित्रों की नियमित भर्ती की जाए