मोबाइल चार्जर से एक मासूम बच्ची के जिस्म में फैला करंट हुई दर्दनाक मौत,परिवार पहुंचा सदमे में।सावधान कही आप तो नही करते यह गलती
रफ़ी खान/ काशीपुर उत्तराखंड
हुबली। कर्नाटक के हुबली शहर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक आठ साल की मासूम बच्ची की मोबाइल चार्जर पिन मुंह में डाल लेने से मौत हो गई है।
दरअसल कर्नाटक के हुबली स्थित हेसकॉम में कार्यरत कर्मचारी संतोष कुमार की आठ साला बच्ची सानिध्य ने खेल खेल में अचानक चार्जिंग पर लगे मोबाइल चार्जर की पिन (नोक) को जैसे ही मुंह में डाला तो उसे करंट का जोर का झटका लगा और वह गिर पड़ी आनन फानन उसे अस्पताल ले जाकर चिकित्सकों को दिखाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से परिवार सदमे की हालत में है बताया जा रहा है कि परिवार में से किसी ने मोबाइल चार्ज करने के बाद मोबाइल चार्जर को स्विच बोर्ड में लगा यूं ही छोड़ने के बाद स्विच ऑफ नही किया था जिससे बच्ची के चार्जर पिन मुंह में डाल लेने से उसके जिस्म में करंट फेल गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
खबर को सिर्फ हादसे और हुए एक घटनाक्रम के तौर पर न लें बल्कि आज हम और आपमें से जाने कितने लोग मोबाइल को चार्जिंग करने के उपरांत चार्जर यूं ही छोड़ देते है,ऐसा कतई न करें लिहाजा खुद भी सुरक्षित रहे अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे।