Saturday, November 16, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडSansani kaij hatya karne wale giraftar,चंद पैसों के लिए की थी बुजुर्ग...

Sansani kaij hatya karne wale giraftar,चंद पैसों के लिए की थी बुजुर्ग भिखारिन की हत्या

रफ़ी खान/ हरिद्वार।

उत्तराखंड। हरिद्वार पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह चंद पैसों का लेनदेन निकल कर आई। दरअसल दो दिन पूर्व मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा लंढौरा में एक किरायदार मकान खाली करके जा रहा था, उसके पास एक बड़ा बोरा भी था, महिलाओं के शक होने पर किरायदार बोरा वही छोड़कर फरार हो गया था, तब सूचना पर पहुँची पुलिस ने बोरा खोलकर देखा तो उसमें एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ था। जांचपड़ताल में सामने आया था कि म्रतक महिला भिखारिन है लेकिन हत्या की वजह स्पष्ट नही हो पाई थी। मृतका के परिजन न होने पर पुलिस खुद वादी बनी और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश में लग गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर चार अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को उत्तरप्रदेश के बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड से संबंधित हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह किया कहते हैं सुनिए ब्यान….

गौरतलब रहे कि मंगलौर कोतवाली को पुलिज़ कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कस्बा लंढौरा में बरेली निवासी कुछ व्यक्ति आनन-फानन में अपने किराए के कमरे को खाली कर जा रहे हैं, और मौके पर एक संदिग्ध बोरा रखा हुआ है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बोरे को खोलकर देखा तो उसमें लगभग 55-60 वर्ष की एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के साथ-साथ घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।

जिसके बाद जांचपड़ताल में सामने आया कि इस मकान में बरेली निवासी धारा सिंह अपनी पत्नी के साथ करीब 5 महीने से किराए पर रह रहा था और फल सब्जी बेचने का काम करता था। कुछ दिनों से इनके पास एक बुजुर्ग महिला जो लंढ़ौरा में भीख मांगती थी वह अक्सर इनके पास आती थी। बुजुर्ग भिखारिन का कोई परिजन मौजूद न होने की वजह से हरिद्वार पुलिस ने खुद वादी बनते हुए कोतवाली मंगलौर पर धारा 302 व 201 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

जहां अलग अलग टास्क पर काम करते हुए पुलिस टीम ने 48 घंटे के भीतर आरोपी धारा सिंह को बदांयू रोड़ बरेली उ0प्र0 से गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने घटना में इस्तेमाल गंमछा व ईट का टुकडा भी बरामद किया है।बुजुर्ग महिला की हत्या किए जाने का जो कारण निकल कर सामने आया वह ये था के बुजुर्ग महिला अक्सर आरोपियों से सो,पचास रुपए अपनी जरूरत को लेती रही जो कि धीरे धीरे सात हजार के रूप में उसके ऊपर कर्ज के तौर पर इकठ्ठा हो गए,हत्यारा बुजुर्ग भिखारिन से उन पैसों की डिमांड कर रहा था जो वह लोटा नहीं सकी इस बात पर आवेश में आकर आरोपी धारा सिंह ने उसकी हत्या कर दी।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments