Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसहेली से मिलने भारत आई पाकिस्तान की युवती भटकते हुए देहरादून फिर...

सहेली से मिलने भारत आई पाकिस्तान की युवती भटकते हुए देहरादून फिर मुरादाबाद पहुंची

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक नाबालिक युवती अपनी सहेली से मिलने की चाह में भारत आई थी जिसका समान चोरी होने के बाद वह भटकते हुए पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून फिर उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंची है जहां जांच एजेंसी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं ।

शाहनवाज नकवी, उत्तर प्रदेश ब्यूरो।

आपको बता दें पाकिस्तान के कराची की रहने वाली एक नाबालिग युवती देहरादून रेलवे स्टेशन में मुरादाबाद के एक समाज सेवी को भटकती मिली जिससे समाजसेवी द्वारा पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि रास्ते में उसका सामान चोरी हो गया जिसमे उसके मोबाइल व समान सहित उसकी सहेली का एड्रेस भी था सामान चोरी होने के बाद वह मुंबई से भटक कर देहरादून पहुंच गई।

मुरादाबाद के समाजसेवी निखिल शर्मा उसको परेशान व दुखी देखकर एवम उसकी गाथा सुनने के बाद देहरादून से उसे काठगोदाम एक्सप्रेस से मुरादाबाद ले आए जहां उन्होंने लड़की की मदद करने के लिए उसे मुरादाबाद चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करना चाहा पर चाइल्ड लाइन ने लड़की को लेने से मना कर दिया जिसके बाद निखिल द्वारा उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

यूपी मुरादाबाद के थाना कटघर निवासी समाजसेवी निखिल शर्मा ने बताया है कि वह शिमला से लौट रहे थे कि देहरादून में उन्हें परेशान हालत में एक लड़की दिखाई दी जिसकी परेशानी समझ कर मदद करने के लिहाज से उससे बात की तो उसने खुद को पाकिस्तान के कराची के कलीमाबाद इलाके की निवासी बताते हुए अपनी आपबीती सुनाई,लड़की ने बताया वह इंडिया में अपनी दिल्ली निवासी सहेली से मिलने आई थी लेकिन इस बीच उसका सामान चोरी हो गया। चोरी गए समान में ही उसका मोबाइल फोन तथा सहेली का पता भी था।

लड़की ने बताया कि उसे दिल्ली निवासी अपनी सहेली के पास जाना था, लेकिन वह भटक कर देहरादून पहुंच गई। फिलहाल भटक रही लड़की को चाइल्ड लाइन से कोई मदद न मिलने पर जीआरपी के सुपुर्द किया गया है जहां जीआरपी अब उससे पूछताछ करने के साथ साथ नाबालिग लड़की के पाकिस्तानी मूल की होने की वजह से खुफिया एजेंसियों को भी जीआरपी द्वारा सूचना दे गई जिसके बाद अब खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंच कर नाबालिक लड़की और उसे लाने वाले समाजसेवी से पूछताछ में जुटे हैं।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments