उत्तराखंड के काशीपुर में विगत दिवस एक आम के बाग में आधा दर्जन से अधिक बंदरों के शव मिलने से मचे हड़कंप का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल 09 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है जिनको पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि बीते रोज बाजपुर रोड स्थित एक आम के बाग में लगभग 8 से 10 बंदरों के शव बरामद हुए थे जिसके बाद वहा लोगों का हुजूम जुड़ने पर जमकर हंगामा हुआ जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बंदरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें पाया गया कि बंदरों को जहर देकर के मारा गया है,
जिसके बाद पुलिस ने आम के बाग के ठेकेदार 9 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बंदरों की जहर देने की बात को कुबूल किया गया है ।
आज इस मामले का आरटीआई थाना पुलिस में पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा द्वारा खुलासा करते हुए मीडिया के सामने आरोपियों को सामने लाते हुए बताया की गिरफ्तार सभी आरोपी बरैली शहर उत्तर प्रदेश से है जिन्होंने बंदरो से आम की फसल नष्ट होने से बचाने को जहर दिया गया।