अंगामी 28 सितंबर को आने वाले तीन जुलूस को लेकर आज काशीपुर कोतवाली में पुलिस अधिकारियों द्वारा बैठक की गई है जिसमे शहर के सभी धर्मो के बुद्धिजीवी लोगो ने शिरकत कर निकलने वाले जुलूसों के बाबत अपनी राय को सामने रखा तो वही इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारियों ने उपस्थित लोगो को जरूरी हिदायत देते हुए 10 बिदुओ के निर्देश जारी किए हैं ।
रफ़ी खान / काशीपुर, उत्तराखंड।
गौरतलब रहे कि आगामी 28 सितंबर को जहां 12 रवीउल अव्वल पर मुस्लिम समुदाय पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का यौम ए पैदाइश को मनाते हुए उनकी याद में जुलूस ए मुहम्मदी को निकालती है तो वही इसी दिन दो जुलूस और निकाले जाने है जिसमे गणेश महोत्सव और रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर कीर्तन के जुलूस भी शामिल है।
इसी को लेकर बीती शाम कोतवाली काशीपुर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह,उप जिलाधिकारी अभय प्रताप,क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा एवम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी धर्मो के सम्मानित लोगों द्वारा अपने-अपने सुझाव रखे जिनमे खासतौर पर हसीन खान,मजीद अली, अब्दुल रफी, सुनील अरोरा, सुशील शर्मा, सुनील अरोड़ा, राजीव परनानी व दीपक बाली,आलम खान प्रमुख तौर पर शामिल रहे।
वही इस दौरान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व उप जिलाधिकारी काशीपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर द्वारा 28 सितंबर को निकलने वाले तीनो जुलूस व रैली के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए 10 बिंदुओं के निर्देश जारी किए हैं जो निम्न प्रकार है।
1- जुलूस को समय से निकलकर समय से समाप्त किया जाएगा
2- कोई भी तलवारबाजी व अन्य कार्य नहीं होंगे
3- शहर में कोई भी बड़े वाहन नहीं आएंगे
4- बड़े वाहनों में झांकियां ना बनाई जाए
5- जिन वाहनों का प्रयोग झांकी व जुलूस में किया जाएगा उनका रजिस्ट्रेशन नंबर कोतवाली काशीपुर को अवगत कराया जाएगा
6- कोई भी प्रतिबंधित नारा गाना या अन्य टिप्पणी एक दूसरे धर्म या समुदाय को नहीं बोलेगा
7- अपने अपने जुलूस व रैली में वालंटियर बनाकर सफल आयोजन किया जाए
8- आसपास वह बाहर से आने वाले जुलूस का इंतजार नहीं किया जाएगा
9- कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में बाहर से आने वाले जुलूस में सम्मिलित होने वाले बड़े वाहन व झांकियो को सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा।
10- सभी धर्म समुदाय के लोग अमन व शांति से आने वाले बारावफात, गणेश महोत्सव व नगर कीर्तन रामलीला कमेटी के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करेंगे यदि इस दौरान कोई भी सामाजिक तत्वों द्वारा माहौल वी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की जाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।