दूसरा दिन हल्द्वानी कादराबाद जिप्सी इलेवन का दबदबा
रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। उत्तराखंड फुटबॉल अकादमी द्वारा संचालित एमपी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरे दिन रहा हल्द्वानी कादराबाद जिप्सी इलेवन का दबदबा। आपको बता दें कि स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रखकर खेलों से जोड़ने हेतु फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ताकि रामनगर के होनहार नौजवान नशे से दूर रहे और खेलों से जुड़े। इस फुटबाल टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट ने नशे के विरुद्ध एक मुहिम चलाई है जिससे कि रामनगर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रखकर खेलों से जोड़ने के लिए इस फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है वहीं विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट ने युवाओं को जागरुक करते हुए कहा कि युवाओं को नशा छोड़कर खेलों की ओर आना चाहिए। आपको बता दें कि पहला मैच जो की रानीखेत और हल्द्वानी के बीच खेला गया जिसमें हल्द्वानी ने 1/0 से जीत हासिल की इस मैच के मुख्य अतिथि रहे नौशाद खान ने भी युवाओं को नशे से दूर खेल को अपनाने की अपील की। वही दूसरा मैच कादराबाद और पीरुमदारा के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीम में बराबरी की टक्कर रही। जिसमें दोनों ही टीमों को पेनल्टी शूट आउट खेलना पड़ा जिसमें कादराबाद ने 1/0 से मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच के मुख्य अतिथि रहे सभासद खष्टी नंदन जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर नशे से दूर रहने की अपील की।
तीसरा मैच जोकि उत्तराखंड फुटबॉल अकादमी और जिप्सी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें जिप्सी इलेवन ने 4/0 से जीत हासिल की। वही इस फुटबाल टूर्नामेंट में मुख्य संरक्षक विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट, संरक्षक डीसी हरबोला व अजीज खान, हेड कोच यशपाल सिंह केड़ा, कोच सब मेजर एन डब्लू आर खान, कॉमेंटेटर इमरान खान, नौशाद, मनोज केड़ा, कार्यकर्ता टिंकू अहमद, फैजान, संक्रांत, टुकटुक, मीनाक्षी, भव्या,नव्या, नूपुर, आदि लोग मौजूद रहे।