राहुल गांधी के रावण पोस्टर ने देश की सियासत में उफान लाया हुआ है,कांग्रेस इसको बीजेपी की सुनियोजित ढंग से राहुल गांधी की छबि खराब करने की चाल बताते हुए लगातार उसपर हमलावर है तो वही उत्तराखंड में भी इसको लेकर कांग्रेसियों में खासा उबाल देखा जा रहा है जहां प्रदेश भर में इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
रफ़ी खान /उत्तराखंड।
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रावण वाले पोस्टर को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर बीजेपी के विरुद्ध जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना विरोध सामने ला रहे हैं।
सूबे के हरिद्वार में शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला फूंकते हुए इस पोस्टर का विरोध किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए इस तरह के पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर रही है जिसका विरोध स्वरूप आज भाजपा का पुतला फूंका गया। हरिद्वार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के विरुद्ध भाजपा ओछी राजनीति पर उतारू है उसे हमारे नेता से इतना खोफ है कि वह इस तरह के कुचक्र रच राहुल गांधी के कद को छोटा करने का असफल प्रयत्न कर रही है।
वही दूसरी और राहुल गांधी के रावण पोस्टर पर काशीपुर के कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में राहुल गांधी जी कांग्रेस के हनुमान बनकर बीजेपी के रावण की लंका में आग लगाने जा रहे हैं, इसी बात से बौखला कर बीजेपी आला कमान अपनी मानसिकता को उजागर कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस पर भाजपा सरकार ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ सत्याग्रह चलाएगी।