रफ़ी खान/ काशीपुर।
मुस्लिमो के मुकद्दस और पाक महीने रमजान मुबारक का आज चांद भारत में नजर आ गया है। अब कल यानी मंगल वार को रमजान का पहला रोजा होगा। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान 30 दिनों तक चलने वाला पवित्र (पाक) महीना है।आपको बता दें कि रमजान की शुरुआत चांद दिखने के साथ हो जाती है और इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग पूरे महीने रोजे रखते हैं और साथ ही इबादत भी करते हैं। आज शाम चांद दिखने के बाद मुस्लिमो ने एक दूसरे को माहे मुकद्दस रमजान की मुबारक बाद दी इस पाक महीने की आमद पर मुस्लिम समाज में खुशी का माहोल बना हुआ है।