रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। शहर की ऐतिहासिक ईदगाह में हजरत अब्दुल्लाह शाह बाबा का चार दिवसीय उर्स श्रद्धा और भक्ति के माहौल में जारी है। इस मौके पर अकीदतमंद बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।आज रात उर्स के तहत तकरीर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक विद्वान हजरत अब्दुल्लाह शाह बाबा की शिक्षाओं और उनकी शख्सियत पर रोशनी डालेंगे। कल, जुमे की रात को विशेष कव्वाली कार्यक्रम होगा, जिसमें मशहूर कव्वाल अपनी प्रस्तुति देंगे। शनिवार की सुबह 10 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी, जिसके बाद सभी के लिए लंगर का आयोजन होगा। आयोजन समिति ने सभी आवाम से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाएं।