रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। में नगर निकाय चुनावों की हलचल तेज हो गई है। प्रत्याशी धीरे-धीरे अपने नामांकन दाखिल कर रहे हैं, और कांग्रेस पार्टी के भीतर चेयरमैनी सीट को लेकर हलचल मची हुई है। कांग्रेस की ओर से कई लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी किसे टिकट देगी।
हाजी अकरम की स्थिति पर सवाल
पिछले लगातार दो बार से कांग्रेस के टिकट पर चेयरमैन रहे हाजी अकरम के लिए इस बार स्थिति मुश्किल होती दिख रही है। पार्टी के भीतर उनके टिकट पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और चर्चा यह भी है कि कांग्रेस इस बार किसी नए चेहरे को मैदान में उतार सकती है।
क्या नया चेहरा होगा फायदेमंद?
यह सवाल अब हर कांग्रेस समर्थक के मन में है: क्या नया चेहरा कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होगा, या यह फैसला पार्टी की वर्षों से काबिज चेयरमैनी सीट को खतरे में डाल देगा? रामनगर में कांग्रेस का प्रभाव लंबे समय से बरकरार है, लेकिन अगर इस बार टिकट चयन में चूक होती है, तो यह सीट हाथ से निकल सकती है। आखिरकार, यह रामनगर की जनता तय करेगी कि इस बार चेयरमैन की कुर्सी पर कौन बैठेगा। क्या जनता पुराने चेहरे पर भरोसा जताएगी, या नए चेहरे को मौका देगी? चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही यह तस्वीर साफ होती नजर आएगी। रामनगर के राजनीतिक गलियारों में इस बार की चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है। जनता की नजर कांग्रेस के फैसले पर है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किसे अपना चेहरा बनाती है। रामनगर की चेयरमैनी सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहेगा या नहीं, यह चुनाव के नतीजे ही बताएंगे। लेकिन फिलहाल, टिकट बंटवारे को लेकर चल रही कश्मकश ने इस बार के चुनाव को और भी रोमांचक बना दिया है।
(आगे की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।)