Tuesday, January 28, 2025
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयसगी मां ने मासूम बेटे का सिर काटा फिर पकाकर खा गई-वजह...

सगी मां ने मासूम बेटे का सिर काटा फिर पकाकर खा गई-वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

मां अपनी औलाद से जितना प्यार करती है उतना दुनिया में कोई किसी से नहीं करता, नो महीने बच्चे को अपने पेट में रख हर मां तमाम तरह की तकलीफ सहकर उसको जन्म देती है और उसकी चिंता व सुरक्षा को लेकर अपनी आखिरी सांस तक लड़ती है। इस कदर औलाद से प्यार करने वाली मां फिर कैसे अपने जिगर के टुकड़े मासूम को मार सकती है वह भी बिना मासूम की गलती के।

जी हां ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली वारदात दुनिया के सामने आई है जिसमे मां का जल्लाद भरा रूप देखकर दुनिया भर के लोग अचंभित है।

रफ़ी खान/ एडीटर इन चीफ K आवाज।

दरअसल मिस्र देश में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक कलयुगी सगी मां ने अपने ही 5 साला मासूम बेटे का सिर धड़ से अलग कर डाला और यही नहीं उसने मासूम के सिर को उबालकर भोजन की तरह खाया भी। देखें मासूम का फाइल फोटो…

इस मासूम की क्या खता थी,क्यों उसका सिर जिस्म से अलग किया और फिर क्यों उसे उबालकर खाया उसकी वजह पढ़कर आपके पैरो के नीचे जमीन निकल जायेगी पहले आपको बताते है जल्लाद बनी 29 साल की इस मां का नाम हना बताया जा रहा है, मिस्र में रहने वाले हना और उसके पति के बीच जब नही बनी तो दोनो अलग हो गए लेकिन बेटे को लेकर दोनो में अक्सर तकरार रही, हना का पति जहां बेटा अपने साथ रखना चाहता था तो वही हना उसको किसी सूरत देने को राजी नहीं थी।

बेटा अपने पति को न देना पड़े इसके लिए उसने एक ऐसा रास्ता चुना जिसे जिसने भी सुना और जाना वह सन्न रह गया, जल्लाद मां ने अपने मासूम की हत्या करने की साजिश रच डाली और उसने एक रोज मासूम का सिर पहले धड़ से अलग किया फिर शौहर के गुस्से में पागल हुई इस जल्लाद मां ने मासूम के सिर के पार्ट्स को पानी में उबालकर खा गई।

दुनिया को दहला देने वाली वारदात सामने आने पर जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा मैं चाहती थी के मेरा बेटा मेरे पति को न दे दिया जाए, मेरा बेटा हमेशा मेरे साथ रहे।

फिलहाल मां का ऐसा रूप शायद ही दुनिया के किसी कोने से सामने आया हो,इस केस पर हाल ही में मिस्र की कोर्ट में सुनवाई हुई जहां अदालत ने 30 सितंबर को अपना फैसला सुनाते हुए अपने ही मासूम बेटे को मौत के घाट उतारने और सिर के पार्ट्स को उबालकर खाने वाली हना को ‘पागल’ घोषित कर काल कोठरी में डाल दिया है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments