शाहनवाज नक़वी/ उत्तर प्रदेश ब्यौरा
मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कुंदरकी पुलिस ने गोरखपुर की चर्चित शाहीन शाह और उसके दो साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि सामूहिक दुश्मन का मुकदमा दर्ज करने के बाद शाहीन शाह ने जेल भिजवा देने का अब्दुल्ला पठान और उसके भाई पर दबाव बनाया और फिर 20 लख रुपए लेकर समझौता कर लिया। लेकिन बाद में नियत बिगड़ गई और अब्दुल्ला पठान और उसके भाई को ब्लैकमेल करने के लिए फिर से आरोप लगाने और अधिकारी से कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी। उक्त प्रकरण पर कुंदरकी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।


अब्दुल्ला पठान के भाई की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहीन शाह पुत्री सगीर शाह निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना-चोरी चोरा जिला-गौरखपुर हाल मुकाम सुभाष नगर, नगर पालिका परिषद महराजगज, जिला-महाराजगंज हाल नि नया गांव, थाना सिविल लाइन्स, जिला-मुरादाबाद ने अब्दुल मलिक व उस के भाई अब्दुल्ला पठान के विरुद्ध एक मुकदमा असं 177/24 अन्तर्गत धारा-376डी,313,506 आईपीसी थाना-कुन्दरकी में दर्ज कराया था। जिसको विवेचना के दौरान विवेचना अधिकारी ने मुकदमें को झूठा मानते हुए एफआर लगा दी थी। जिसमें शाहीन शाह ने माननीय न्यायालय में प्रोटेस्ट पिटीशन योजित की थी। जिसके बाद उपरोक्त शाहीन शाह ने प्रार्थी व प्रार्थी के भाई अब्दुला पठान से सुलह करके अपना खर्चा मुवलिग 20,00,000/-रू० रूवरू गवाहान डा रामेश्वर दयाल तौरहा एवं नक्शे अली के सामने प्राप्त कर लिये थे, जिसकी वीडियों प्रार्थी के पास मौजूद है। उसके बाद दिनांक 20.01.2025 को एफआर समाप्त करने के लिए स्वंय माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया था तथा दिनांक 30.01.2025 को माननीय न्यायालय में स्वंय उपस्थित होकर मुकदमा समाप्त करनेके व्यान न्यायालय में दर्ज कराये थे जिसकी कापी संलग्न प्रार्थना पत्र है। लेकिन उपरोक्त शाहीन शाह व उसका भाई सैफ अली उर्फ बादशाह व एक अन्य प्रार्थी व प्रार्थी के भाई को लगातार बलात्कार का भय दिखाकर धमकी दे रहे हैं कि अगर आपने 20,00,000/-रू और रंगदारी के नहीं दिये तो हम तुम्हें बलात्कार के पुनः झूठे मुकदमें में फंसवाकर जान से मरवा देगें। प्रार्थी व प्रार्थी का भाई शाहीन शाह एवं उसके भाई के इस कृत्य से काफी भयभीत व सहमा हुआ है तथा मानसिक तनाव में है तथा उक्त के कृत्य से प्रार्थी व प्रार्थी के भाई की समाज में काफी छवि धूमिल हुई है। अत: शाहीन शाह आदि के विरूद्ध झूठा मुकदमा लिखवाने एवं रंगदारी लेने एवं मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने के अपराध में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश थाना-कुन्दरकी को पारित किया जाना अति आवश्यक है।
फिलहाल एसएसपी के आदेश पर शाहीन शाह एवं उसके भाई सैफ अली उर्फ बादशाह के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश थाना-कुन्दरकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।