रफी खान /काशीपुर
उत्तराखंड के काशीपुर में जनता को स्वास्थ सेवाए देने में सफलता के कई अयाम लिखने वाले प्रसिद्ध अस्पताल साहोता हॉस्पिटल ने एक बार फिर से चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल कर रोगियों और तीमारदारों के भरोसे को जीत लिया है जहां सहोता हॉस्पिटल के डॉ.अशाक हुसैन ने दिल की बीएमवी बीमारी का क्षेत्र का पहला ऑप्रेशन सफलता पूर्वक कर आवाम को ये संदेश दिया है कि अब आपको दिल्ली जैसे बड़े शहरों का रुख करने की जरूरत नहीं।
आपको बता दें नगर के सहोता हॉस्पिटल में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अशाक हुसैन के द्वारा दिल की बीमारी से जुड़ा एक जटिल ऑपरेशन को क्षेत्र में पहली बार सफलतापूर्वक किया गया है।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.रवि सहोता ने जानकारी देते हुये बताया कि ह्रदय रोग में दिल के बाल्व में स्पंदन (बीएमवी डिसीज) का इलाज अभी तक दिल्ली में होता था तथा अधिकतर ह्रदय रोग विशेषज्ञ इसमे रोगी के सीने को काटकर उसके दिल के बाल्व बदल देते है मगर सहोता हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवम वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अशाक हुसैन व उनकी टीम ने क्षेत्र में पहली बार इस ऑप्रेशन को बिना चेस्ट काटे एक गुब्बारे के जरिये बाल्व को फिल्टर करके करने का काम सफलतापूर्वक किया है यही नहीं पीड़ित रोगी की नार्मल स्थिति को देखते हुये उसे अगले दिन ही हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी गयी।
डॉ.सहोता के अनुसार इस तरह का ऑप्रेशन क्षेत्र में पहला ऑपरेशन है तथा इस बीमारी से पीड़ित रोगियों को अब दिल्ली व अन्य बड़े शहरों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे साथ ही वह काटा पिटी के तरीक़े से भी बच भी जायेंगे और कुछ ही दिनों में अपनी दैनिक दिनचर्या शुरू कर सकेंगे।