Rafi Khan/Udham Singh Nagar Uk
- उधम सिंह नगर। जनपद के काशीपुर निवासी सायरा बानो जो महिलाओं की आवाज बन कर दुनिया के सामने अपने आप को पेश कर चुकी है को दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में अपने प्रथम फाइट 4 जस्टिस अवार्ड के लिए नामांकित कर पुरस्कार और सम्मान देकर नवाजा गया है।
आपको बताते चले की उत्तराखंड प्रदेश में महिला आयोग की उपाध्यक्ष उधम सिंह नगर के काशीपुर की रहने वाली सायरा बानो जो तीन तलाक पर अपना दावा दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट में पेश करने के पश्चात दुनिया भरी की मीडिया में सुर्खियां बन सामने आई थी को दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन द्वारा अपने आयोजित समारोह में जस्टिस फॉर फाइट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जहां मुख्य तौर से न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन पूर्व मुख्य न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय और वर्तमान में सशक्त बल न्यायाधिकरण के अध्यक्ष सहित न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर पूर्व न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति चल्ला कों कौंदडा राम पूर्व न्यायाधीश तेलंगाना उच्च न्यायालय मोहित माथुर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अध्यक्ष डीएचसीवीए विकास पाहवा वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय बीके गुप्ता पूर्व पुलिस आयुक्त दिल्ली समेत कई नाम चिन विभूतियां ने उत्तराखंड के काशीपुर निवासी सायरा बानो का स्टेज पर पहुंचने पर तालिया से स्वागत करते हुए महिलाओं के प्रति उनकी लड़ाई पर फाइट फॉर जस्टिस अवार्ड से नवाजा है।