Thursday, January 9, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडधर्म के नाम पर वोट मांगने वालों को जनता देगी करारा जवाब-संदीप

धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों को जनता देगी करारा जवाब-संदीप

इस मर्तवा किसी भी सूरत में बीजेपी का धार्मिक कार्ड नहीं चलने वाला क्योंकि धर्म के नाम पर अपना उल्लू सीधा कर जनता को अब और गुमराह नहीं किया जा सकता, काशीपुर की जनता अब काशीपुर में विकास चाहती है, इन्होंने कभी काशीपुर को जिला बनाने के नाम पर तो कभी धर्म की आड लेकर काशीपुर को छलने का काम किया है मुझे यकीन है काशीपुर को विकसित शहर बनाने के लिए शहर की जनता इस बार धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों को करारा जवाब देगी- संदीप सहगल 

रफी खान/ संपादक

 

काशीपुर। नगर निगम चुनाव जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है, वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले कांग्रेस की लहर और तेजी से दौड़ती जा रही है। काशीपुर में चप्पे-चप्पे पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल की गूंज सुनाई दे रही है। संदीप सहगल अपना चमकता-दमकता चेहरा लेकर जहां भी जा रहे हैं मतदाता उन्हें फुल सपोर्ट करते हुए इस चुनाव में भारी वोटों से जिताने का भरोसा दिला रहे हैं। इससे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एवं उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं।

बदलाव की लहर के बीच आवास विकास, कवि नगर, गौतम नगर समेत शहर के 40 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी को अपार सहयोग को समर्थन मिल रहा है। जगह-जगह “परिवर्तन की चली बयार संदीप सहगल अबकी बार” का नारा बुलंद हो रहा है। संदीप सहगल मतदाताओं से आह्वान कर रहे हैं कि विकास विरोधी भाजपा को चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोल रहे हैं। उनका कहना है कि यदि काशीपुर में भाजपा ने विकास किया होता तो वह इतनी भयभीत न दिखती जितनी की दिखाई दे रही है। संदीप सहगल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चाहे अपने नेताओं की कितनी ही बड़ी फौज इकट्ठा कर लें किन्तु इस चुनाव में उसकी हवा निकलना तय है।

बुधवार देर सायं तक कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने प्रकाश रेजिडेंसी में मीटिंग आयोजित की इस दौरान मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई रात्रि 8:00 बजे वार्ड नंबर 12 लक्ष्मीपुर पट्टी पार्षद कार्यालय का उद्घाटन एवं मीटिंग तथा डोर टू डोर चुनाव जनसंपर्क अभियान को गति दी गई। जनसंपर्क कर अपने विचार रखे, तो आज वृहस्पतिवार सुबह सुभाष नगर में गिरधर सिंह पटवारी के निवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की वही रॉयल सिटी में मीटिंग एवं डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान को गति दी गई तथा हनुमान मंदिर अंबेडकर भवन पानी की टंकी के पास चुनाव प्रचार एवं मीटिंग का आयोजन किया।

चुनाव प्रचार के इस दौरान मुशर्रफ हुसैन,मनोज जोशी एडवोकेट,उमेश जोशी एडवोकेट,इंदर सिंह एडवोकेट, शशांक सिंह, मयंक गुप्ता, सचिन गोयल, गौतम मेहरोत्रा, अपूर्व मेहरोत्रा,अर्पित मेहरोत्रा, अरुण चौहान संजय रावल प्रीतम बंब, जितेंद्र सरस्वती, मनोज अग्रवाल,विमल गुड़िया,सलीम एडवोकेट, डॉ. अब्दुल शकील, अब्दुल शमी, अरुण चौहान, शफीक अहमद अंसारी, मुक्ता सिंह, जयसिंह गौतम, अज्जू खान, वीरेंद्र यादव, विकल्प गुड़िया, सुभाष पाल, नीरज चौहान, जगदीश पनेरु, इलियास माहीगीर, उमेश सौदा, राजेंद्र सौदा, राकेश भगत, हिमांशु गौरव, नितिन कौशिक, विवेक कौशिक, सोहेल खान,अब्दुल कादिर, राशिद फारूकी, अफसर अली, शिवम शर्मा, राहुल रमनदीप,ब्रह्मापाल, प्रदीप जोशी, शुभम उपाध्याय, इन्दर सिंह एडवोकेट, सुभाष पाल, विजय यादव, अनिल शर्मा, राजेश कुमार, गिरीश अधिकारी, विधु शर्मा, मनीष पाहवा, चंद्रभूषण डोभाल, राकेश गुप्ता, राजा भैया,संदीप चतुर्वेदी, उमेश कांडपाल, निशित गुड़िया,अब्दुल अकील खां (पप्पू), प्रदीप बजाज, असलम एडवोकेट, आकिब सैफी, सीबी डोभाल,राहुल,अनीस अंसारी,अनित मारकंडे, तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments