human trafficking एक एजेंसी के मुताबिक दुनिया को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां मानव तस्करी के तहत एक दो चार नहीं सेकडो मुसलमानो ने अपनी बेशकीमती किडनी को बेच डाला है।
आपको बता दें कि Indonesia इंडोनेशिया में मुस्लिम लोगों के किडनी बेचने का मामला सामने आया है जहां हाल ही में लगभग 122 इंडोनेशियाई नागरिकों को कंबोडिया भेजा गया था खबर है की इस दौरान उनकी किडनी निकालकर बेच दी गई ।आरोप है कि इस काम को अंजाम देने वालो ने मानव तस्करों के साथ मिलकर इस पूरे प्लान को अंजाम दिया है।
human trafficking इस पूरे मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अबतक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार किए गए लोग एक बड़े मानव तस्करी गिरोह की जानकारी दे सकते हैं जिनसे पूछताछ का क्रम जारी है।
‘द डिप्लोमैट’ की खबर के मुताबिक, मुस्लिम बहुल इस देश में किडनी बेचने वाले लोगों में teacher, factory worker, executive और security guard तक शामिल हैं। जानकारी में निकल कर आया है कि इन लोगों ने पैसों के एवज में अपनी किडनी बेचने का फैसला किया है।
jakarta जकार्ता पुलिस director ने कहा कि ज्यादातर ने महामारी के दौरान नौकरी गंवा दी थी जिसके बाद उन्हें पैसों की तंगी से जूझना पड़ा और फिर उन्होंने पैसों के लालच में आकर अपनी किडनी बेचने का फैसला लिया जिससे उनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सके।
जकार्ता पुलिस के अनुसार किडनी देने वाले व्यक्ति को एक किडनी के लिए 9000 डॉलर ( indian currency लगभग 7.5 लाख रुपये) दिए गए हैं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पुलिस अधिकारी, एक immigration officer और 10 मानव तस्कर शामिल हैं, जिसमें से तीन cambodia में काम कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इसमें सबसे बड़ा रोल एक immigration अधिकारी प्ले कर रहा था, जिसे हर शिकार के बदले 200 डॉलर Indian currency 16000 रुपए मिल रहे थे।