ब्रेकिंग न्यूज नैनीताल।
हरियाणा के हिसार से स्कूली स्टाफ को लेकर नैनीताल घूमने आई एक बस नैनीताल से हरियाणा वापस लौटते समय कालाढूंगी नैनीताल मार्ग के बीच दुर्घटना ग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने से सनसनी मच गई जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम और बचाव दल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए।
रफ़ी खान/ उत्तराखंड
आपको बता दें कि कालाढूंगी रोड में घटगड के पास एक स्कूल स्टाफ की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई,बताया जा रहा है की बस में स्कूल बच्चो समेत स्टाफ के 31 लोग सवार थे जिसमे 24 घायलों को रेस्क्यू कर हस्दवानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया वही 7 लोगो की दुखद मौत हो गई है।
रैस्क्यू के लिए SDRF दमकल विभाग रामनगर और नैनीताल पुलिस अभी भी बनी हुई है, बस में 31 लोग सवार थे जो हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आये थे, खबर लिखे जाने तक बस में सवार लगभग 24 लोगों को घायला अवस्था में रैस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा गया, मौके पर रैस्क्यू ऑपरेशन लगातार अभी भी जारी है। घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बस दुर्घटना में बचाव दल ने अपनी जान जोखिम में डालकर 24 लोगो को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया है। खुद नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह मौके पर बनी हुई है इस बीच उन्होंने क्या कहा सुनिए…