अपनी और महिलाओं की खूबसूरती में कैसे निखार बढ़ाया जाए तथा इसमें कैसे रोजगार के अवसर तलाश किए जाए इसको लेकर जसपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के कई जनपदों से खूबसूरत महिलाओं ने हिस्सा लिया जहां तमाम युवतियों को पुरुस्कृत भी किया गया।
रफी खान / संपादक
जनपद उद्यम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही कोजी ब्यूटी सोसाइटी के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को मोटिवेट करने के साथ रोजगार के अवसर कैसे बढ़ाए जाए इसको लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम में जहां उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही महिलाओं ने हिस्सा लिया तो वहीं अलग अलग शहरों से आने वाली युवतियों को रूप सज्जा और साज सज्जा के लिए पुरुस्कृत भी किया गया।
वही इस दौरान कार्यक्रम की आयोजक नसरीन चौधरी ने बताया के हमारे प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के उत्थान और महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रमों ने महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के तमाम अवसर प्रदान किए है हम उन्हीं अवसरों को अनेकों कार्यक्रम के तहत महिलाओं के सामने लाने का काम करते है। हमें उम्मीद है मोदी जी की योजनाओं का लाभ हर एक घर तक पहुंचेगा और देश की महिला देश का मजबूत आधार बनेगी।