आपने मौत से झूंजते कई तस्वीरे देखी होंगी लेकिन सफर की हैरांकुन तस्वीर जो हम दिखा रहे है उससे दिल की धड़कने बड़ जायेंगी।
रफी खान/उत्तराखंड।
जी हां उत्तराखंड के उत्तरकाशी आई यह तस्वीर ऐसी जो रोंगटे खड़े कर दे बस एक हल्की सी चूक और मौत का सफर, जिंदगी को मौत के मुहाने में धकेलने वाली ये एक्सक्लूसिव तस्वीर उत्तरकाशी जिले के सीमांत मोरी के पंचगाई क्षेत्र की है।
यहां गांव को जोड़ने वाली बैच नदी पर बनाई गई मोटर वैकल्पिक पुलिया और फॉरेस्ट विभाग की पैदल पुलिया दोनो ही नदी के बहाव में बहने के बाद ग्रामीण निर्माणाधीन मोटर पुल के गाडरो में चढ़कर उफनती नदी के ठीक ऊपर से खतरों के बीच जान जोखिम में डाल सफर करने को मजबूर हो गये है।
आप खुद देख सकते हैं कि इस सफर में जरा सी आंख चुकी या पैर की फिसलन या फिर हल्की कंपन एक जिंदगी को नीचे सीधे ही बैच नदी के तेज बहाव में बहा सकती है। स्थिति इतनी खतरनाक है कि ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना पड़ रहा है।