सपा नेता आजम खान और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात के राजनीति गलियारों में भले ही कई मायने निकाले जा रहे हो लेकिन आजम खां का कहना है बड़ा भाई अपने छोटे भाई से उसकी खैरियत मालूम को ही आया है और इससे ज्यादा कुछ नहीं, हमने छोटे भाई को ढांढस बंधाया है कि जब हम मियां बीवी के ऊपर ढाई सौ मुकदमे लग सकते हैं और हम मियां बीवी शराब की दुकान लूट सकते हैं मुर्गी चोरी के आरोप लग सकते हैं तो तुम्हारी जान के दुश्मन भी पैदा हो सकते हैं लेकिन जनता के लिए संघर्ष जारी रखो जीत तुम्हारी ही होगी।
शाहनवाज नकवी /यूपी ब्योरो
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता रहे आजम खान भीम आर्मी के चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से मिलने उनके घर पहुंचे करीब 20 मिनट तक चली इस गहन गुफ्तगू में चंद्रशेखर और आजम खान के बीच किस किस मुद्दे पर वार्तालाप हुई यह सब अभी पर्दे के पीछे की बात है लेकिन आपको बता दें कि 28 जून को जब भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण अपने सहयोगियों के साथ देवबंद में एक कार्यक्रम से वापसी कर रहे थे तो तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी, इसमें वह घायल हो गए थे तत्पश्चात चंद्रशेखर आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें बीती बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई थी।
उनके स्वस्थ होने के बाद से ही उनके घर पर लगातार उनके समर्थकों और तमाम नेताओं का उनसे मिलना बना हुआ है इसी क्रम में आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात की जहां आजम खान ने कमरे में पहुंचते ही चंद्रशेखर आजाद को अपने गले लगा कर उनका हाल-चाल मालूम किया।
इसके बाद सपा नेता आजम खान ने योगी सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश सरकार की नाकामी है संघर्षशील युवा नेता चंद्रशेखर आजाद रावण की आवाज को दबाने की साजिश रची जा रही हैं।