रफ़ी खान/काशीपुर उत्तराखंड।
आज काशीपुर के रामलीला मैदान के सभागार में जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमे तहसील स्तर की समस्याओं को लोगो ने डीएम के समक्ष रखते हुए निदान की मांग करी जिसे जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने को निर्देशित किया।
आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से तहसील स्तर की समस्याओं को लेकर लोग परेशान बने हुए थे जिसकी शिकायत समय-समय पर जिला अधिकारी के पास पहुंच रही थी इसके मद्देनजर आज तहसील दिवस में विद्युत विभाग पूर्ति विभाग जल निगम लोक निर्माण विभाग नगर निगम चिकित्सा विभाग आंगनवाड़ी अग्निशमन विभाग ब्लॉक विभाग सहित तमाम सरकारी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों लोगों ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ अपनी शिकायतो को उठाया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में लगे स्टालों में घूम कर स्टॉल कर्मचारियों से विभागीय जानकारी लेते हुए बारीकी से जायजा लिया और तहसील से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहां की समस्याएं अनेक हैं जिसको आज सुना जायेगा और मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जन समस्याओं से जुड़ी शिकायती पत्रों पर तिव्रित कार्यवाही होनी चाहिए जिसे आम जन मानस को राहत मिल सके।